विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day)
विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day) की
सबको मंगल कामना
बधाई देना लेना अच्छा
हिंदी को भी समझना
विश्व के लोग समझ गए
हमको भी समझने दो
राष्ट्र भाषा से कम नहीं
हिंदी को हिंदी रहने दो
हिंदी अंक हुए गायब
वर्णों को क्यों बदल रहे
देवनागरी छोड़ बहुत
इंग्लिश अक्षर छाप रहे
विदेशी भाषाओं का ज्ञान
सबको होना ही चाहिए
निज भाषा का स्वाभिमान
घटना भी नहीं चाहिए
विश्व हिंदी दिवस आज
गर्व से कहना चाहिए
हिंदी भाषा से पहचान
हिंद की होना चाहिए
अमृतोत्सव पर्व नजदीक
राष्ट्र भाषा अब चाहिए
हिंदी को हिंदी रहने दो
अनुशासन तो चाहिए।
राजेश कौरव सुमित्र
यह भी पढ़ें –
१- मन कौन?
२- हिन्दी
1 thought on “विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day) : राजेश कौरव”