Table of Contents
पगली लड़की (crazy girl)
एक पगली-सी लड़की (crazy girl) थी,
सीधी, सुन्दर थोड़े गुस्से वाली थी,
पहली ही नज़र में दिल में उतर गई थी,
वो चाहत थी बहुत से दिलों की,
मगर उसकी नज़र मुझपे आकर टिक गई,
फिर ना जाने कब वह इतने करीब आ गई,
मगर क़िस्मत तो देखो,
पता चला होने वाली है उसकी सगाई,
क्मवक्त बड़ी ज़ालिम वह रात आई,
ना उम्र थी वह जब उसकी हो गई विदाई,
बाप नहीं था उसका,
शायद इसलिए माँ पर जान लुटाती थी,
हम अपने ग़म रोते रहे,
मजबूरियाँ उसकी भी तमाम थी,
वक़्त के साथ ढलना उसे आ गया,
प्यार का किस्सा अधूरा रह गया,
ना उम्मीद उसे अब मिलने की,
ना भरोसा मुझे पाने का,
ये कहानी, कविता, कल्पना कुछ नहीं,
ये किस्सा है अधूरे हर प्यार का,
किस्सा है अधूरे हर प्यार का॥
गरीब का दर्द
गरीब था मैं साहब, भिखारी नहीं
भूखा था, इसलिए रोटी मांग रहा था
जो सलूक किया था मेरे साथ
वो इंसानियत का नहीं था,
मैं गरीब था साहब भिखारी नहीं,
उन करोड़ों के मालिकों के भी क्या दिन आए,
करोड़ों कमा के देते जिसे हम
वो हज़ार हमें ना दे पाए,
गांव-घर, मां-बाप, बीवी-बच्चे सब छोड़ आया,
रोटी की तलाश में, मैं शहर निकल आया,
भला था अपने गाँव में पुरखों की ज़मीन पर,
जिसने दो वक़्त का खाना चैन से दिया,
मैं गरीब था साहब, भिखारी नहीं॥
क्या हैं हालात
क्या हैं आज हालात
सूनी पड़ी हैं गलियाँ
खाली पड़े हैं बाजार
क्या हैं आज हालात…॥
बंद हैं सब फैक्ट्रियाँ
ढप पड़ा है कारोबार
क्या हैं आज हालात…॥
आधि-व्याधि ठहरी ये बीमारी है
मानव देख आई तेरी बारी है
जिहवा स्वाद के लिए
भक्षण किया बेजुबानों का
देख इंसान हिसाब हो रहा,
तेरे सारे पापों का
समझ नहीं आ रहा मानव तुझे
प्रकृति कर रही है पलटवार
क्या हैं आज हालात…॥
अमर कहानी
अंतर्द्वंदों में लिपटी है, लेकिन अमर कहानी है
बलिदानी वीरों के साहस की ये अमिट निशानी है
मातृभूमि पर शीश चढ़ाना, जीवन की परिपाटी है
जिनके प्रबल प्रताप की दृष्टा काश्मीर की घाटी है
मादरे वतन की खातिर अपना सर्वस्व लुटा बैठे
अंतहीन नीलिमा की छांव में, अचला की गोद में जा बैठे
धी धरा बहुत विछिप्त हुई, अम्बर मानों यूं खिसक गया
लाशों के जब टुकड़े देखे, माता का आंचल खिसक गया
जिसके घर में थी डोली उठनी, वह विदा हुआ कंधों पर
फिदायीन तो मोहरा है, शक तो जाता है जयचंदों पर
तो कर प्रहार जयचंदो पर, क्या सत्ता की मजबूरी है
जब तक प्रतिशोध ना होगा, ये कविता अभी अधूरी है॥
आकाश अवस्थी
यह भी पढ़ें-