September 16, 2025

शिवम गुप्ता

Change your cover photo
Upload
मैं प्रमुखता एक चित्रकार हूं, वर्तमान में चित्रकला विषय के उपविषय पर शोधकार्य बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से कर रहा हूं। एम. ए. चित्रकला के साथ, यू. जी. सी. नेट और शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुका हूं। कला विषय में लेखन के साथ ही, चित्रकारी और काव्य रचना भी कर रहा हूं। मेरे द्वारा लिखे गए कई लेख और आलेख तथा कविताएं भारत के प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। सौभाग्य से कला और लेखन के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। अब तक दस से अधिक प्रदर्शनियों में भाग लेने के साथ ही, 2018 में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर में कानपुर जेल की दीवार पर अपने ग्रुप कला संगम का सोलो शो बिना किसी सरकारी अनुदान के आयोजित कर चुका हूं।
This user account status is Approved