Table of Contents
अर्धांगिनी के साथ फोटो, सबसे बड़ी चुनौती (Photo with Ardhangini, the biggest challenge)
Photo with Ardhangini, the biggest challenge : आज रविवार का दिन छुट्टी के कारण समय मिला तो सोचा थोड़ी फ़ेसबुक देख लूं। जैसे ही फ़ेसबुक को सम्पादित किया विगत सप्ताह में मित्रो द्वारा साझा की गयी तस्वीरों को देखकर हतप्रभ रह गया, दाम्पत्य चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अर्धांगिनी के साथ तस्वीरें और उस पर अन्य मित्रो की दे दनादन टिप्पढ़ियाँ।
मित्र वह भी भाभी जी के साथ तो प्रशंसा में दो शब्द तो लिखने ही थे, तो वह औपचारिकता मैंने भी पूर्ण कर दी। लेकिन इस प्रचलन को देखकर दिमाग़ में बिजली-सी कौंधी एवं एक विचार मन में उभरा कि हमेशा देखा जाता है एवं सुनने को मिलता है जीवन में हर किसी को अनेक चुनौतियों (challenges) का सामना करना पड़ता है। भारतवर्ष तो सदैव से ही वीरों की भूमि रही है जहाँ के वीर सपूतों और महापुरुषों ने अनेक चुनौतियों (challenges) का सामना किया एवं नित्य नये आयाम स्थापित किये जिससे हमारा देश स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर है।
एक समय था जब चुनौतियों (challenges) का नाम सुनते ही हृदय में ख़तरों से खेलने या किसी अग्नि परीक्षा से गुजरने आदि के भाव आने लगते थे और फिर आने वाली विपत्ति या आपत्ति की चुनौती को साहस और संघर्ष से पूर्ण करके गर्व के साथ वीरता की अलौकिक अनुभूति हुआ करती थी। बदलते परिवेश एवं समय के परिवर्तन में अब भी वही हो रहा है परंतु समय के प्रभाव ने चुनौतियों (challenges) के मानकों और उसके स्वरुप को बदल दिया है।
अब आज के महान व्यक्तित्व फ़ेसबुक पर अपनी अर्धांगिनी के साथ फोटो साझा करने को सबसे बड़ी चुनौती मान रहे हैं। शायद उनके अनुसार प्रबल साहस का स्वामी ही पूरे मनोयोग से यह जोखिम भरा कार्य कर सकता है। हो सकता है उन महानुभावों की दृष्टि में इस चुनौती को स्वीकार करने में जीवन जाने का ख़तरा ही रहा होगा तभी इतने उत्साह पूर्वक इस चुनौती में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
दूसरे ही पल मन में विचार आया कहीं यह महिला सशक्तिकरण तो नहीं? शायद नहीं, क्योंकि पुरुष प्रधान समाज ने महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा जब कभी उठाया तो था लेकिन उसे अन्जाम तक पहुँचने कभी न दिया। परन्तु यह शायद उसके ही प्रभाव एवं परिणाम होंगे कि आज उनके साथ फोटो साझा करना चुनौती हो गया है।
खैर शौर्य पराक्रम और साहस के धनी, अपूर्व वीरता का प्रदर्शन करते हुए अपने जीवन की परवाह भी न करते हुए इस दम्पति चुनौती को हँसते-मुस्कराते स्वीकार करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मेरा सादर प्रणाम। आने वाली पीढियाँ इनके इस शौर्य और पराक्रम से प्रेरित होकर और भी दुष्कर चुनौतियों (challenges) का सामना करने की प्रेरणा लेंगी एवं वीर भूमि भारत की संतानें आपको सदैव ही स्मरण करेंगीं, ऐसे महान व्यक्तित्व को स्नेहवंदन एवं सादर नमन।
विशाल जैन ‘पवा’
संस्थापक- अहिंसा सेवा संगठन, तालबेहट, ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
1 thought on “The Biggest Challenge – अर्धांगिनी के साथ फोटो”