Table of Contents
गुरु ज्ञान का सागर (guru ocean of knowledge)
गुरु ज्ञान का सागर (ocean of knowledge)
जीवन की सबसे पहले गुरु,
माता पिता होते हैं,
जीवन में गुरु का नाम,
सबसे ऊँचा होता हैं,
गुरु जीवन में मेरे,
साइकिल के पहिए जैसा होते हैं,
गुरु ज्ञान का सागर,
गुरु महासागर होते हैं!
गुरु बिन ज्ञान हमें,
कभी नहीं मिलता,
गुरु बिन जीवन की कल्पना,
कभी नहीं होती,
गुरु जीवन में हमें,
सभी रास्ते दिखाते हैं,
गुरु ज्ञान का सागर,
गुरु महासागर होते हैं!
अच्छे गुरु हमें प्यार करते हैं,
फिर मेरे जीवन के लक्ष्यों के,
नज़दीक लेकर पहुँचाते हैं,
गुरु का ज्ञान का दक्षिणा देकर हमें,
जीवन भर कर्ज़दार बनाते है,
हम गुरु का कर्ज़ को, कभी ना भूल पाते है,
उनका ज्ञान जैसे कर्ज़ से,
हम उनका मान सम्मान बढ़ाते है,
गुरु ज्ञान का सागर,
गुरु महासागर होते है!
सपनों को सच होने दो
सपनों को सच होने दो,
जीवन को मत रोने दो,
जीवन है बहुमूल्य हीरा,
जीवन को जग से जीने दो,
सपनों को सच होने दो तुम!
रह ना जाए कोई बेकार,
जीवन को मत भूलने दो,
जीवन है फूलों का हार,
जीवन को जग जितने दो,
सपनों को सच होने दो तुम!
प्यार के चक्कर में पडोगे तो,
मोबाइल में रहोगे तुम,
जीवन दो पल की चीज है,
इस पल को बर्बाद करोगे तुम,
सपनों को सच होने दो तुम!
जीवन में ऐसा करो तुम,
तुम्हारे पीछे पूरी जहाँ घूमे,
ना किसी के प्यार के चक्कर में पड़ो तुम,
ऐसा करो की तुम्हारे चक्कर में दुनिया पड़े,
सपनों को सच होने दो तुम!
कॉल करके रास्ते में बुलाती हो,
मिलने के बहाने पढ़ने जाती हो,
अभी तक तुम ना सम्भलोगी तो तुम,
तुम्हारी दुनिया नर्क बन जाएगी एक दिन,
सपनों को सच होने दो तुम!
शिक्षक तुम्हें ज्ञान सिखलाते,
कभी ना तुमको ग़लत राह दिखलाते,
तुम शिक्षकों का आदर करोगी तो,
प्रेम का चक्कर छोड़ पुस्तकों से प्रेम करोगी तुम,
सपनों को सच होने दो तुम!
अभी भी समय है तुम्हारे पास,
पढ़ाई से प्रेम करोगी तुम,
जीवन में शिक्षकों को आदर करोगी तो,
प्रेम से भी ज़्यादा खुश रहोगी तुम,
सपनों को सच होने दो तुम!
सभलना है तो संभल जाओ,
अभी भी समय है छात्रों,
नर्क से बच सकतें हो तुम,
जीवन में खुशियाँ चाहों तो,
सपनों को सच होने दो!
शिक्षक के कहें पथ पर चलो तुम,
सारी खुशियाँ तुम्हें मिलेगी,
सारा जहाँ तुम्हारे पीछे-पीछे घूमेगा,
ऐसा जीवन जियो तुम तुम!
वक्त
आज आपके पास वक़्त नहीं हैं,
मुझसे बात करने के लिए,
आज आपके पास समय नहीं हैँ,
मुझसे बात करने के लिए,
एक दिन ऐसा आयेगा,
जब तुमको सारी दुनिया छोङ देगी,
तुम्हारे पास,
उस समय वक़्त भी होगा,
तुम्हारे पास समय भी होगा,
मुझसे मिलने के लिए,
मुझसे बात करने के लिए,
लेकिन उस वक़्त,
शायद,
मेरे पास समय नहीं होगा,
या शायद मैं ना रहूंगा,
इस दुनिया में,
उस वक़्त या उस समय,
आपसे बात करने के लिए!
हिन्दी मेरी भाषा
हिंदी मेरी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान!
हिंदी के हम कर्मयोगी,
हिंदी मेरी पहचान,
हिंदी मेरी जन्मभूमि,
हिंदी हमारी मान,
हम हिन्दी कि सेवा करते है,
हम जान उसी पर लुटाते है!
हिंदी हमारी मातृभाषा,
हिंदी हमारी जान!
है वतन हम हिंदुस्तान के,
भारत मेरी शान,
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी हमारी एकता,
हिंदी में हम बस्ते है,
हिंदी मेरी माता!
हिंदी है हमारी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान!
हिंदी मेरी वाणी,
हिंदी मेरा गीत, ग़ज़ल,
हिंदी के हम राही,
हिंदी के हम सूत्र-धार,
हिंदी मेरी विश्व गुरु,
हिंदी मेरी धरती माता!
हिंदी है हमारी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान!
आया रक्षा बंधन
आया जी आया रक्षा बंधन का त्यौहार,
भाई-बहनों का-का प्यार का त्यौहार,
जीवन के जन्मों-जन्मों का साथ देती,
बहना भाई के जीवन को रक्षा करती,
संसार के हर दुखों से भाई की भलाई करती,
जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा करती हैं,
हर संकट में हौसला बढ़ाती भाई को,
प्यार दुलार भाई पर लुटाती हमेशा,
जीने की हजारों-हजार साल तक कामना करती,
भाई की हर दुखों को हर लेती,
उनकीं सुखी रहने की कामना करती,
अपना अमृत सागर सुख चैन लुटाती,
बहना भाई की एक शान होती है,
जीवन में हर परिस्थियों से भाई को बचाती है,
ममता की चादर ओढाती है,
ममता की मूरत से सजाती है!
रूपेश कुमार
यह भी पढ़ें-
2 thoughts on “गुरु ज्ञान का सागर (guru ocean of knowledge)”