Table of Contents
बाढ़ का प्रकोप (flood outbreak)
flood outbreak: बादल को फटते देखा है
बाढ़ में बर्बादी की रेखा है
डूब गई घरबार
चौपट हो गई फसलें
पानी की तेज़ रफ़्तार
अपने साथ सब कुछ
बहा ले जाने को है बेताब
चाहें पेड़ हो, बिजली की खंभे
या मकान जो भी रास्ते में
आता वह पानी की भेंट चढ़ जाता
रास्तों के किनारे आश्रय ढूँढते लोग
दाना-पानी को तरसते लोग
बदलते रहे साल पर साल पर
क्यों है लोगों का वहीं हाल?
ऑपरेशन विजय
कारगिल हो या गलवान
सबसे पहले सैनिकों का सम्मान
कारगिल की बुलंद
चोटियों पर जिन्होंने
शान से सोलह हज़ार
फीट की ऊंचाई पर
तिरंगा लहराया
जिन्होंने अपने लहू बहाकर
दुश्मनों से गलवान
घाटी को है बचाया
जिसे सिर झुकाकर
पूरा देश करता है सम्मान
कारगिल हो या गलवान
हर बाजी जीतेगा हिन्दुस्तान।
हाँ मैं मज़दूर हूँ
हाँ मैं मज़दूर हूँ
रहता हूँ अपने
लोगों से दूर हूँ
अपने परिवार का
पेट भरने के लिए
गावों से शहरों और
शहरों से गावों की
ओर अग्रसर होने
के लिए रहता
बेबस हूँ।
इस कोरोना महामारी
में दाना पानी को
तरसते हम
हाँ मैं मज़दूर हूँ।
हमारी तमननाएँ भी
उम्र भर कम नहीं होंगी।
समसियाए भी कभी
हल नहीं होंगी।
फिर भी हम
जी रहे हैं
वर्षों से इस
तमन्ना में कि
मुश्किलें जो आज
है शायद कल नहीं होंगी।
राखी
राखी का त्यौहार है आया
भाई बहन के चेहरों पर
खुशियाँ है
लाया।
पीतल की थाली में
राखी, चंदन, दीपक
कुमकुम, हल्दी, चावल
के दाने और मिठाईयाँ
लेकर बहन ने भाई के
माथे पर तिलक लगाकर
कलाई में राखी है
बंधवाया।
बहन ने अपने भाई
से रक्षा करने का
वचन है
दिलवाया।
वीर जवानों की हुंकार
जवानों का जोश हाई है
चीन की शामत आई है
गलवान घाटी हमारी है
आगे की पूरी तैयारी है
गलवान को हाथ लगाओगे
तो मिटा दिये जाओगे
हमारी हिमालय से ऊंची हिम्मत
भुजाओं में चट्टानों जैसी ताक़त है
हिन्दुस्तानी जवानों के हौसले से
घुटनें टेकेगा डरपोक चीन
सुन लो चीन अब तुम्हारी सीनाज़ोरी नहीं चलेगी
तुम्हारी ये गलत धारणा है कि भारत में सिर्फ चौदह सौ सताइस
शेर ही बचे हैं
तेरह लाख तो सीमा पर ही खड़े हैं
हमारी भारत माता की सुरक्षा
करना पहली प्राथमिकता है
हम देश की खातिर जान तक कुर्बान कर देते है
हमें हिन्दुस्तान की कसम है
ड्रैगन को करेंगे भस्म।।
गुरु की शिक्षा
गुरु वही है…………..
जो हमें जीने का मार्ग दिखाएं,
अच्छे- बुरे की पहेचान करवाएं,
हमारे जीवन को गतिमान बनाएं,
हर कठिन सवालों का सरलता पूर्वक हल करवाएं,
संसार में फैले हुए कुरीतियों से
हमें बचाएं,
हमें समय के महत्व को बताएं,
समाज में हमें जीने योग्य बनाएं,
हमारे जीवन में आने वाली
हर संकट से निपटने का
सही मार्ग दिखाएं,
जाति- धर्म का पाठ पढ़ाए,
हमें कर्तव्यनिष्ठ बनाएं,
हमारा भविष्य बनाएं,
हमें समाज में शिक्षित बनाएं।।
शिव भगवान का गुणगान
शिव ही गुरु है
गुरु ही शिव है
शिव ही शाशवत है
शिव ही आशुतोष है
शिव ही सत्य है
शिव ही सुंदर है
शिव ही शक्ति है
शिव ही भक्ति है
शिव ही मुक्ति है
शिव ही धाम है
शिव ही स्वर्ग है
शिव ही मोक्ष है
शिव ही परम् साध्य है
शिव ही जीव है
शिव ही ब्रह्मा है
शिव ही विष्णु है
शिव ही राम है
शिव ही शिवलिंग है
शिव ही देवों के देव
महादेव है।।
सावन का महीना
सावन का पवित्र
महीना है आया
शिव भक्तों के चेहरों
पर मुस्कान है लाया
बम- बम भोले और
हर -हर महादेव के
गूंज चारों दिशाओं में
है छाया
शिव भक्तगण जोश से
भरे कंधे पर कावरिया
लेकर गंगा जल से
भगवान शिव को जलभिषेक
है कराया
भोले भंडारी को
भाता है सावन
सब शिव के भक्तगण
मनोवांछित फल पाता।।
बहिष्कार
ऐप एक्शन झाकी है…
सारा बिज़नेस अभी बाक़ी है
चीनी टिक-टोक ऐप हटाना है
भारतीय मैत्री ऐप लाना है
लोकल के लिए देश को वोकल बनाना है
चीन की सेंधमारी की दूकान पर ताला लगाना है
भारत को चीनी सामानों से बचाना है
५९ ऐप पर पाबंदी…
चीन की आर्थिक नाकाबंदी
बॉर्डर पर वॉर…
करो चीनी सामानों का बहिष्कार
स्वदेशी ही भारत की आत्मा है
वही चीनी सामानों का खात्मा है॥
डॉक्टर डे
आओ सबको सैर कराए
डॉक्टरों का मान-सम्मान बढ़ाएँ
कोई अमीर न, कोई गरीब देखें,
न कोई जात और न कोई पात माने
सबको निस्वार्थ भाव से सेवा करते
अपने मर्यादा का पालन करते
अपनी स्वास्थ्य की चिंता नहीं करते
रात-दिन लोगों की ज़िन्दगी बचाने में जुड़े रहते
सभी बुरी बीमारियों से बचाव करते
न त्यौहार न हॉलिडे पर जाते
चौबीसों घंटे मरीजों का इलाज़ करते
धरती पर भगवान के दूसरा रूप कहे जाते॥
राज कुमार साव
बादशाही रोड माठ पारा बर्धमान
पूर्व बर्धमान
पश्चिम बंगाल
यह भी पढ़ें-
१- मुनिया
२- इंतजार
5 thoughts on “बाढ़ का प्रकोप (flood outbreak)”