Table of Contents
मेरे कृष्णा
मेरे कृष्णा
न जाने कितने दु: ख संभाले
किया सत्य का पालन उसने
वो प्रजा दुलारे कोई और नहीं
मेरा कृष्णा है, मेरा कृष्णा है॥
गोवर्धन पर्वत को जिसने
अपनी अंगुली पर उठाया
ऐसे कोई आदर्श और नहीं
मेरा कृष्णा है, मेरा कृष्णा है॥
राधा जिसकी हो दिवानी
रुक्मिणी हो जिसकी रानी
वो देवकीनंदन कोई और नहीं
मेरा कृष्णा है, मेरा कृष्णा है॥
दाऊ जैसे हो जिसके भाई
देवकी जैसी हो जिसकी माता
ऐसे विष्णु कोई और नहीं
मेरा कृष्णा है, मेरा कृष्णा है॥
जीवन भर संघर्ष किया जो
जन-मानस के हित में
ऐसे लल्ला कोई और नहीं
मेरा कृष्णा है, मेरा कृष्णा है॥
कृष्णा कुमारी जाट
सदीपुरा फलासिया
पंचायत समिति-भूपालसागर (जिला-चित्तौड़गढ)
यह भी पढ़ें-
1 thought on “ मेरे कृष्णा”