Table of Contents
त्यौहारों का देश
हमारा देश भारत त्यौहारों का देश है l भारत में समय-समय पर कई त्यौहार होते हैं l कुछ त्यौहार धर्म से सम्बंधित होते हैं तो कुछ ऋतु से सम्बंधित होते हैं तो कुछ राष्ट्रीय त्यौहार होते हैं l इनमें से एक त्यौहार दीपावली है जो धर्म से सम्बंधित है l
कोरोना काल में कैसी हो दीपावली
दीपावली हिन्दुओं का बहुत ही महत्त्वपूर्ण त्यौहार है l दीपावली कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है l यह त्यौहार पाँच दिवसीय होता है l पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी, तीसरे दिन दीपावली होती है l दीपावली के दिन शाम को लोग माता लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा करते हैं l सभी लोग घरों को अपने दीया, मर्करी और मोमबत्ती से सजाते हैं l
बच्चे, वृद्ध और युवा सभी पटाखे जलाते हैं l एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हैं और मिठाइयाँ बांटते है l दीपावली के बाद अगले दिन अन्नकूट होता है इसके बाद भैयादूज का त्यौहार होता है l इसके बाद ही दीपावली के त्यौहार का समापन होता है l इस तरह प्रतिवर्ष दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है l दीपावली को दीपों का त्यौहार, रोशनी का पर्व और प्रकाश का पर्व आदि नाम से भी जाना जाता है l
हर त्यौहार मनाने के पीछे कोई न कोई कहानी ज़रूर होती है l दीपावली मनाने के पीछे भी कहानी है l अयोध्या के राजा भगवान राम लंका के असुर राजा रावण का वध करके चौदह वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या जगतजननी माता सीता और लक्ष्मण के साथ आए तो अयोध्यावासियों ने ख़ुशी में घी के दीपक जलाये थे l अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था l अपने राजा के स्वागत में अयोध्या वासियों ने मंगल गीत गाए थे l तभी से दीपावली हर साल धूमधाम से मनाई जाती है l इस साल कोरोना काल होने के कारण दीपावली का त्यौहार कुछ अलग तरीके से मनाए l
✔अपनी सरकार द्वारा दी गयी कोविड-१९ गाइड लाइन का हम सभी पालन करे l
✔सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दीपावली का त्यौहार मनाने का संकल्प ले l
✔हम सभी ज़्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे l
✔पटाखों का प्रयोग दीपावली मनाने के लिए नहीं करे l क्योंकि पटाखों को जलाने से निकलने वाला धुआं हम सभी के लिये बहुत नुकसानदायक होता है l स्वास्थ्य सम्बंधी बहुत से समस्या होती है और हमारा वातावरण भी बहुत प्रदूषित हो जाता है l इसलिए इस बार पटाखों, आतिशबाजी का प्रयोग नहीं करने का संकल्प हम सभी ले l
✔हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान दे l मास्क और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करे l
✔काढ़ा का प्रयोग नियमित रूप से करे l
✔सर्दी का मौसम होने के कारण सूर्य की रोशनी यानी कि धूप में ज़रूर बैठे l
✔समय समय पर अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच कराए l
✔हम सभी त्योहारों पर सावधानी और सतर्कता बरते l
✔कोई भी त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है इसलिए हम सभी को अपनी खुशियाँ दूसरे के साथ बाँटना चाहिए l जो पैसा पटाखों में ख़र्च करते हैं उस पैसे को ज़रूरतमंद लोगों को दे देl ताकि ये लोग भी दीपावली का पर्व मना सके l
✔चीन का कोई भी सामान इस दीपावली नहीं खरीदे l
✔अपने देश में निर्मित वस्तुओ का ही प्रयोग दीपावली में करे
✔कोई भी त्यौहार बिना मिठाई के फीका है l इसलिए घर पर ही मिठाइयाँ बनाये l बाज़ार में बनी मिठाइयों का प्रयोग नहीं करे l
✔हमेशा हम याद रखे सुरक्षित और सतर्क दीपावली ही शुभ और मंगल दीपावली होती है l
सुरक्षित दीपावली… सतर्क दीपावली…
शुभ दीपावली…मंगल दीपावली…
सविता मिश्रा
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें-