राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान
बांदा। बेसिक शिक्षकों के स्वप्रेरित मैत्री समूह शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. ने शिक्षाविद् गिजुभाई बधेका की जन्म जयंती के अवसर पर १६ नवम्बर रविवार को लखनऊ में शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया है। समारोह में चयनित ७७ नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान-२०२५ प्रदान किया जाएगा। समारोह में पत्र विधा पर आधारित ‘दिवास्वप्न’ केंद्रित समीक्षात्मक आलेख संग्रह ‘दिवास्वप्न संवाद’ तथा साझा कविता संग्रह ‘फूले हैं पलाश वन’ का विमोचन भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के संयोजक दुर्गेश्वर राय ने बताया कि ‘विद्यालय बनें आनंदघर’ का ध्येय ले शैक्षिक संवाद मंच की स्थापना १८ नवम्बर, २०१२ को हुई थी। मंच द्वारा शिक्षकों की क्षमता वृद्धि, लेखन कौशल विकास, साझा संग्रह प्रकाशन तथा पढ़ने-लिखने की संस्कृति के पोषण हेतु गोष्ठियाँ, कार्यशालाएँ एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं और विद्यालयों को आनंदघर के रूप में बदलाव करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को वर्ष में दो बार समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है।
Table of Contents
शैक्षिक संवाद मंच द्वारा १६ नवम्बर को लखनऊ में सम्मान समारोह
राष्ट्रीय शिक्षा सारथी सम्मान-२०२५ हेतु शैक्षिक संवाद मंच के अध्यक्ष विनीत कुमार मिश्रा (कानपुर देहात) एवं संयोजक दुर्गेश्वर राय (गोरखपुर) द्वारा चयनित ३१ नवाचारी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की द्वितीय सूची जारी की गई है जिसमें आभा त्रिपाठी (मऊ) , डॉ. अंजू रंजना (लखनऊ) , निष्ठा दीक्षित (श्रावस्ती) , अर्चना गुप्ता, प्रदीप बाथम, दीप्ति राजपूत (बाँदा) , साधना मिश्रा, रेखा वर्मा, अलका शुक्ला (प्रतापगढ़) , कुसुम कुमारी (बलरामपुर) , डॉ. क्षमा सिंह (बहराइच) , अनुराधा दोहरे, रामजी शर्मा, अमित सिंह, संजीव कुमार (इटावा) , उषा सिंह (फतेहपुर) , आरती साहू (बाराबंकी) , डॉ. अलका गुप्ता, प्रशांत सिंह, ज्योति सिंह, आरती सिंह, रेखा भांतु, राजन लाल, अर्चना सिंह, नीलम कनौजिया (कानपुर नगर) डॉ. रुचि गर्ग (मुजफ्फरनगर) , आलोक शर्मा (कानपुर देहात) , किरन राय (अलीगढ़) , माधुरी त्रिपाठी (बस्ती) , शालिनी सिंह (कौशाम्बी) एवं पूनम पोरवाल (औरैया) के नाम शामिल हैं। प्रथम सूची में चयनित ४६ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के नाम थे। सम्मान समारोह में शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय का सान्निध्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
- अपने शौक को व्यवसाय में कैसे बदलें
- बायोटेक्नोलॉजी – चिकित्सा के नए आयाम | आधुनिक विज्ञान से स्वास्थ्य में क्रांति
