Table of Contents
वैलेंटाइन डे क्या है और क्यों मनाया जाता है (What is Valentine’s Day and why is it celebrated)
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है (History of Valentine Day in Hindi)
Valentine’s Day : रोम का एक राजा था जिसका नाम था क्लॉडियस। उसका मानना था पुरुषों की शादी हो जाने के कारण वे बुद्धिहीन हो जाते हैं इसलिए उसने पुरुषों की शादी व सगाई पर रोक लगा दी। जिसका प्रजा द्वारा पुरजोर विरोध हुआ। संत वैलेंटाइन, जो कि एक पादरी थे उन्होंने इसके विरोध में काफ़ी लोगों की शादियाँ करवा ली। राजा को इस बात का पता लगते ही संत वैलेंटाइन को १४ फरवरी के दिन फांसी दे दी। ये संत तीसरी शताब्दी के माने जाते हैं।
भविष्य में जनता उन्हें प्रेम का प्रतीक मानकर उनकी पुण्यतिथि पर इसी दिन वैलेंटाइन डे मनाने लगी ताकि प्रेम को बढ़ावा मिल सके। भावनात्मक रूप से एक रिश्ते की शुरुआत का दिन है वेलेंटाइन डे। इसे हर उम्र और हर आयुवर्ग के लोग सेलिब्रेट करते हैं।
वैलेंटाइन डे का हिन्दी अर्थ (Meaning of Valentine’s Day in Hindi)
वैलेंटाइन एक व्यक्ति थे जो कि प्रेम में विश्वास रखते थे इसलिए वैलेंटाइन का अर्थ प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रेमी प्रेमिका को समझा जाता है।
वैलेंटाइन डे कब मनाते हैं (when do we celebrate valentines day)
प्रतिवर्ष १४ फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत होती है ०७ फरवरी से और १४ फरवरी तक चलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर दिन का अपना एक विशेष महत्त्व होता है।
वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाएं (with whom to celebrate valentines day)
वैसे तो यह दिवस प्रेमी-प्रेमिका का ही दिन माना जाता है मगर प्रेम तो हर रिश्ते में होता है तो जिससे भी प्रेम हो उसके साथ मना सकतें हैं चाहे वह परिवार के सदस्य हो या दोस्त हो। प्रेम को निरन्तर बनाये रखने के लिए यह दिवस ख़ास महत्त्व रखता है।
वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं (how to celebrate valentines day)
एक दूजे के साथ समय बिताकर व गिफ्ट देकर व पार्कों वगैरह अच्छी जगह पर घूमकर एन्जॉय करके। प्रेमी प्रेमिका इस दिन विशेष पार्टी का आयोजन भी करते हैं तो कुछ प्रेमी युगल कीमती उपहार या फूलों के गुलदस्ते भेंट करते हैं और एक दूसरे को उम्रभर साथ रहने का वादा करते हैं।
अपने BF/GF के लिए गिफ्ट (Gift for your BF/GF)
सबसे अच्छा गिफ्ट किसी के लिए किताबें हो सकती हैं या ज़रूरतमंद के लिए ज़रूरी चीज। आज की जनरेशन में गुलाब जैसे फूल, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर, गुलदस्ता इत्यादि ख़ास महत्त्व रखते हैं।
कुछ बेहतरीन Valentine Day Quotes
तुम फुल हो गुलाब का।
उजाला हो आफ़ताब का।
और क्या लिखूं तुम पर
कमबख्त तुम घूंट हो आब का।
तुम मेरे हाथ में अपना हाथ दो तो सही
मैं थाम लूंगा हाथ तुम साथ दो तो सही।
ना मिलाया करो नजरों से नजरें सनम
ये नजरें तुम्हारी है कातिल बहुत
उतरती है बन खंज़र सीने में मेरे
लहू बहता हुआ कोई दिखता नहीं
पर करती दफन, है शातिर बहुत।
ना होने दूंगा, ना होना है, तुमसे कभी जुदा।
तुम्हीं हो आशिकी मेरी, तुम्हीं हो, मेरे खुदा॥
✍️अरविन्द कालमा
वेलेंटाइन सप्ताह हिन्दी में (valentine week in hindi)
०७ फ़रवरी-गुलाब दिवस (07 February – Rose Day)
वेलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन रोज़ डे / गुलाब दिवस के नाम से मनाया जाता है। इस दिवस लोग अपने प्रियजन को स्नेह के प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल देते हैं। लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक है और पीले गुलाब करीबी दोस्तों को दिए जाते हैं। अगर आप सिर्फ़ दोस्त से कहीं बढ़कर हैं लेकिन प्रेमी से कम हैं, तो आप अपने ख़ास दोस्त को गुलाबी गुलाब भेंट कर सकते हैं। अगर आप किसी से ख़फा हैं तो ये दिन पुरानी बातों को भुलाकर दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए भी अच्छा है। इसके लिए उस शख़्स को सफेद गुलाबों का एक गुलदस्ता भी भेंट कर सकते हैं।
०८ फ़रवरी-इज़हार दिवस (08 February – Propose Day)
रोज़ डे पर अपने पहले क्रश के सामने प्यार का इंज़हार करने के दूसरा दिन, प्रपोज़ डे है जो आपको आगे बढ़ने का मौका देता है। इस दिन लोग अपने प्यार की भावनाओं को अपने प्रेमी से व्यक्त करते हैं और एक नए रिश्ते की शुरुआत भी करते हैं।
०९ फ़रवरी-चॉकलेट दिवस (09 February – Chocolate Day)
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे कहा जाता है। इस दिवस तरह-तरह की स्वादिष्ट चॉकलेट्स का मज़ा लेने का मौका देता है। इस दिन आप अपने करीबी को ख़ूब सारी चॉकलेट्स देकर ज़ाहिर कर सकते हैं कि वह आपके लिए कितना महत्त्वपूर्ण है।
१० फ़रवरी-टेडी दिवस (February 10 – Teddy Day)
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन क्यूट और प्यारा-सा टेडी बियर गिफ्ट कर उन लोगों के लिए प्यार जताएँ, जो आपके लिए सब कुछ हैं। प्यारे और क्यूट टेड़्डी बियर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं वह रोते को हंसाता है और शिथिल पड़े रिश्ते में नई जान फूंकता है।
११ फ़रवरी-वादा दिवस (February 11 – Promise Day)
वेलेंटाइन वीक का पांचवा एक महत्त्वपूर्ण दिवस प्रॉमिस डे है। इस दिवस अपने प्रियजन को वादा किया जाता है कि वह उम्रभर उसके साथ उस रिश्ते को मुकम्मल बनाएगा जिसे दोनों ने मिलकर सींचा है। यह सप्ताह का सबसे ख़ास महत्त्व रखने वाला दिन है। एक वादा जो प्रेमी युगल एक दूसरे से करता है साथ जीने मरने की कसमें खाता है वह दिवस यही है।
१२ फ़रवरी-गले मिलन दिवस (February 12 – Hug Day)
इस प्यार भरे हफ्ते का छठा दिन गले लगाने का होता है। कभी-कभी ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने प्रियजन को अपने दिल की बात कह पाने में असमर्थ हैं और कई कोशिशों के बावजूद मुख से कह नहीं पाते हैं तो अपने इमोशन्स उजागर करने के लिये गले मिलने जैसा बेस्ट कार्य और भला क्या हो सकता है। इस दिन गले लगकर अपने इमोशन्स उजागर कर सकते हैं।
१३ फ़रवरी-चुम्बन दिवस (February 13 – Kiss Day)
इस दिन प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को चुंबन देकर अपने प्यार को जताता है कि वह कितना प्यार करता है, चुंबन एक सुखद अनुभूति होती है प्रेम में और यह प्रेम को गहरा बनाने में मददगार साबित होता है। माथे पर दिया गया चुंबन यह एहसास दिलाता है कि वह इंसान अपनी प्रियतम के जीवन का अहम किरदार है। गाल, ओष्ठ या ललाट पर चुंबन अक्सर इस दिवस दिए जाते हैं जो प्रेम की निशानी माने जाते हैं।
१४ फ़रवरी-प्रेम दिवस/वेलेंटाइन डे (14 February – Love Day/Valentine’s Day)
इसी दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को अपने प्यार का इज़हार करते हैं ‘आई लव यू’ कहकर। इससे प्रेम सम्बन्ध मधुर होते हैं, अगर किसी से प्रेम हो तो अवश्य बोलना चाहिए इससे पहले की देर हो जाये। इस दिवस के बाद वेलेंटाइन डे वीक समाप्त हो जाता है।
अरविन्द कालमा
गाँव / पोस्ट-भादरूणा
तहसील-साँचोर
जिला-जालोर (राजस्थान)
मोबाईल नंबर:-८००३२८९६७१
ईमेल पता:-arvindkalma1997@gmail.com
यह भी पढ़ें-
२- प्यार के फूल