
प्रकृति से प्यार
Table of Contents
नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose)
‘मुझे अपना खून दो और मैं तुम्हे स्वतंत्रता देने का वचन देता हूं’
आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की याद में एक आलेख प्रस्तुत कर रहा हूँ मैं स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू। उड़ीसा की राजधानी और महानदी के तट पर बसे कटक नगर में रायबहादुर जानकीनाथ बोस के यहाँ २३ जनवरी, १८९७ को सुभाष बाबू का जन्म उस समय हुआ जब देश पराधीनता की बेडि़यों में जकड़ा हुआ था।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी। देश में राजनीतिक चेतना आ रही थी। उनकी माता प्रभावती बोस पुराने कट्टर धार्मिक विचारों में विश्वास रखनी वाली महिला होने के बावजूद भी सरल हृदय, अच्छे स्वभाव वाली सीधी-साधी महिला थी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पांच बहनें और छः भाई थे। संपन्न परिवार के होने के बावजूद नेताजी स्वार्थ और लालच जैसी बुराई से कोसों दूर थे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जातिवाद भेदभाव के खिलाफ रहे
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जाति-पांति के भेदभाव को कभी भी महत्त्व नहीं दिया। वे हिन्दू-मुसलमानों में भेद नहीं रखते थे। दोनों को भाई मानते थे। इसका एक उदाहरण है-एक दिन उनकेे मोहल्ले में छोटी जाति के एक व्यक्ति ने उनके घर वालों को खाने पर बुलाया। सबने न जाने का निश्चय किया, लेकिन सुभाष बाबू ने अपने माता-पिता की आज्ञा का उल्लंघन कर उनके यहाँ जाकर खाना खाया। एक अन्य प्रसंग पर कटक में हैजे के दौरान उन्होंने रोगियों की घर-घर जाकर सेवा की।
इस रोग से पीडि़त एक गुण्डे हैदर के घर जब कोई डाॅक्टर, वैद्य उनके बुलावे पर नहीं आये तो उन्होंने स्वयं उसके घर जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर की साफ़ सफ़ाई की, जिसे देखकर वह कठोर हृदय वाला गुण्डा द्रवित होकर एक कोने में जाकर रोने लगा। उसे बड़ी आत्मग्लानि हुई। तब नेता सुभाषचंद जी ने उसे सिर पर हाथ फेरते कहा-“भाई तुम्हारा घर गंदा था, इसलिए इस रोग ने तुम्हें घेर लिया।
अब हम उसकी सफ़ाई कर रहे हैं। दूसरों के सुख-दुःख में जाना तो मनुष्य का कर्तव्य है।” यह सुनकर हैदर से उनके पांव पकड़ कर बोला-“नहीं, नहीं मेरा घर तो गंदा था ही, मेरा मन उससे भी ज़्यादा गंदा था। आपकी सेवा ने मेरी गंदगी को निकाल दिया। मैं किस मुंह से आपको धन्यवाद दूं। परमात्मा करें आपकी कीर्ति संसार के कोने-कोने में फैले।”
स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु राष्ट्र ऋणी रहेगा सदैव
नेताजी के भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु अमूल्य योगदान के लिए हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे। उनके जैसे ओजस्वी वाणी, दृढ़ता, स्पष्टवादिता और चमत्कारी व्यक्तित्व वाले लोकप्रिय नेता की आज सर्वथा कमी महसूस होती है। स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु उनका भारतवासियों का उद्बोधन भला कौन भुला सकता है-“अब आपका जीवन और आपकी सम्पत्ति आपकी नहीं है, वह भारत की है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि आप इस सरल सत्य को समझते हैं कि हमें किसी भी उपाय से स्वतंत्रता प्राप्त करनी है और अब हम एक ऐसे स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हैं जो युद्ध की स्थिति में है तब आप सहज ही समझ जायेंगे कि कुछ भी आपका नहीं है और आपका जीवन, धन, सम्पत्ति कोई भी चीज आपकी नहीं है। आपके लिए स्पष्टतः दूसरा रास्ता खुला हुआ है। वही रास्ता जो अंग्रेजों द्वारा अपनाया गया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए कोई मध्य स्थिति नहीं हो सकती। तुम सभी को स्वतंत्रता के लिए पागल बनना होगा।
तुम में से किसी को भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़े जाने वाले इस युद्ध में केवल अपनी सम्पत्ति का पांच प्रतिशत और दस प्रतिशत देने के अर्थों में सोचने का अधिकार नहीं है। हजारों संख्या में जो वीर सैनिक भारत को स्वतंत्र करने के लिए सेना में भर्ती हुए हैं, वे इस बात का भाव-ताव नहीं करते कि हम रणभूमि में केवत पांच प्रतिशत ही अपना खून बहायेंगे।
सच्चे देशभक्त सैनिक का अमूल्य जीवन एक करोड़ रुपये से भी अधिक कीमती है। तब आप लोग जो धनवान हैं, उन्हें क्या अधिकार है कि वे मोल-भाव करें और कहें कि हम अपनी सम्पत्ति का केवल अमुक प्रतिशत ही देंगे। ‘करो सब निछार-बनो सब फकीर।’ मैं आप सभी लोगों से यही चाहता हूँ। भारत की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व दे डालो और फ़क़ीर बन जाओ। वह बहुत त्याग नहीं है। मुझे अपना खून दो और मैं तुम्हें स्वतंत्रता देने का वचन देता हूँ।”
सूबेदार रावत गर्ग उण्डू
(सहायक उपानिरीक्षक – रक्षा सेवाएं व स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी आकाशवाणी श्रोता) श्री गर्गवास राजबेरा, बाड़मेर, 344701 राजस्थान
यह भी पढ़ें-
२- हालात