Table of Contents
मेरा नाम रोशन होगा
मेरे नाम से ही
तेरे नाम की
सारी दुनिया मे
पहेचान तेरी है।
लेकीन जिस दिन
तेरे नाम से मेरा नाम
मशहूर होगा।
तो नाम मेरा…
उस दिन रोशन होगा।
सिना मेरा चौढा होगा
बाहोंमे मेरा बेटा होगा।
मै हर रोज़ उठकर
भाग दौड करता हू
ओर भागते भागते
थक जाता हू।
ए सोचकर के
तेरा भविष्य क्या होगा।
लेकीन जिस दिन
तु मुझसे भी आगे
अपनी दौड लगाएगा।
तो नाम मेरा…
उस दिन रोशन होगा।
सिना मेरा चौढा होगा
बाहोंमे मेरे बेटा होगा।
ए दुनिया पैसों की
भाषा बोलती है।
और पैसों के बिना
मेरी हालत पतली है
तो क्या तेरा भी यही
हाल होगा
लेकीन जिस दिन
तु मुझसे भी ज्यादा
पैसा कमाएगा
तो मेरा नाम…
उस दिन रोशन होगा।
सिना मेरा चौढा होगा
बाहों मे मेरे बेटा होगा।
बचपन
कागज की नाव थी
बारीश का पानी था
बचपनवाला जमाना
वो हमारा था।
गुड्डा गुड्डी का था वह खेल
जिसमे दोस्तो का होता था मेल
हँसी की किलकारी से ही
हर गली गुंजती थी।
कांच की कैची थी
और छोटासा बद्दा था
बचपनवाला जमारा
वो हमारा था।
पुराने कपडोंसे को बाँधकर
एक गेंद बना लेते थे
खेल खेल में गिर जाते थे हम
तो मिठ्ठी ही लगा लेते थे।
दोपहेर की गर्मी थी
पर पिपल का पेड था
बचपनवाला जमाना
वो हमारा था।
यश सोनार
ठेंगोडा
यह भी पढ़ें –
२- पायल
6 thoughts on “मेरा नाम रोशन होगा : यश सोनार”