Table of Contents
युवा लेखिका डॉ. राजकुमारी के प्रथम उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ का ‘देवसाक्षी बेस्टसेलर ऑफ द ईयर २०२२’ के लिए चयन।
‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ का ‘देवसाक्षी बेस्टसेलर ऑफ द ईयर २०२२’ के लिए चयन: देवसाक्षी पब्लिकेशन राजस्थान द्वारा विभिन्न साहित्यिक श्रेणियों में साहित्य सम्मानों हेतू जनवरी २०२३ को अपने द्वारा प्रकाशित श्रेष्ठ पुस्तकों की सूची जारी कर पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें दिल्ली की युवा लेखिका डॉ. राजकुमारी को उनकी प्रथम कृति ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ उपन्यास को वर्ष २०२२ की श्रेष्ठ रचना के साथ ‘बेस्टसेलर ऑफ द ईयर २०२२’ के लिए चुना गया।
पुरस्कार देने की घोषणा देवसाक्षी पब्लिकेशन की एडिटर इन चीफ़ माही गिल द्वारा की गई। ज्ञातव्य है कि लेखिका ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (सांध्य) में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत हैं। इस उपन्यास से पूर्व विभिन्न विधाओं में इनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें तीन समीक्षात्मक पुस्तकें, एक काव्य संग्रह और एक शायरी संग्रह है। ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ इनका प्रथम उपन्यास एवं प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्रथम कृति है।
निर्णायक मंडल ने अपने वक्तव्य में कहा है कि “हाशिए के समाज का कथानक लिए यह उपन्यास न केवल नारी विमर्श, दलित विमर्श एवं उपेक्षित विमर्शों जैसे कई विमर्शों को एक साथ उठाता है बल्कि यह नारी विमर्श एवं दलित विमर्श का एक सशक्त हस्ताक्षर भी है।” लेखिका को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ।
यह भी पढ़ें-