
शत प्रतिशत मतदान
Table of Contents
अध्यापक व ग्राम वासियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली
शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलासिया, भूपालसागर जिला-चित्तौड़गढ़ में श्रीमान ज़िला निर्वाचन अधिकारी महोदय एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी महोदय के आदेश की अनुपालना में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ के माध्यम से ग्राम पंचायत फलासिया के सभी पोलिंग बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए स्थानीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दुर्गा रेगर की अध्यक्षता में गाँव में प्रभात फेरी निकाली गई जिसके द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर ग्रामवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार गोठवाल, गोविंद सिंह राठौड़, नारायण लाल, किशोर लाल गांछा, प्रकाश कुमार खोवाल, तिलक राज, सम्पत लाल एवं पीईईओ क्षेत्र के समस्त अध्यापक बन्धु, ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली।
यह भी पढ़ें-