Table of Contents
नीरज की पाती देश वासियों के नाम
नीरज की पाती देश वासियों के नाम
प्रिय देश वासियों,
मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन स्वस्थ होंगे और कोविड-१९ से बचने के लिए “सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी” के मंत्र का पालन कर रहे होंगे। हमें सुनिश्चित करना है कि हम दोहरी सुरक्षा के लिए डबल मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
मैं आपके सामने कुछ उन प्रश्नो और दबे गले से अपनों को इस वैश्विक कोविड महामारी में खोने के दर्द से आहत उन भारतवासियो से संवाद स्थापित करना चाहता हु जिन्होंने उन अव्यवस्थाओ का सामना किया जब बे अपने किसी परिजन या स्वयं इलाज़ के लिए अस्पताल पहुँचे, ऑक्सीजन सिलेंडरो की आपूर्ति सुनिचित करवाने में सरकारों की विफलताएँ हम किसी से छिपी नहीं रही है।
ऐसा लगता है जैसे सरकार का पूरा स्वास्थ्य प्रवंधन ही चरमरा गया हो, राहत एवं मरीजों की देखभाल में गंभीरता का अभाव इन सब ने हमारी आँखे खोल दी अभी ताज़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीसरी वेव की चेतावनी दी है जो कि बच्चो के लिए खतरनाक सावित हो सकती है ऐसे में हमे अपने नैनिहालों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है।
ऐसे में जब हम एक ऐसे डरावने दौर से गुजर रहे है इन सब महत्त्वपूर्ण तथ्यों और पूर्व सावधानी के उपायों के साथ-साथ हमें एक ऐसी सुद्रण व्यवस्था के बारे में भी सोचना चाहिए जो हमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त बेहतर प्रणाली उपलव्धता के साथ एक बेहतर परिवेश उपलब्ध करा सके और हमारे लिए महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओ जैसे रोटी, कपडा और मकान के साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान दिला सके आओ इक्कीसवीं सदी के भारत के नवनिर्माण का संकल्प ले और अपने और अपने परिवार का विशेष ख़्याल रखे।
आपको बहुत शुभकामनाएँ और आभार।
आपका
नीरज कुमार
(अध्यक्ष) , सर्वोदय जागरण मंच, भारत
यह भी पढ़ें-
1 thought on “नीरज की पाती”