Table of Contents
घर बैठे जोड़ें राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम
राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही राशन कार्ड बिक्रेता से गुहार लगानी होती है। लेकिन अब घर बैठे राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है। इसके लिए बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
देशभर में गरीब परिवार को सब्सिडी पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए मुखिया का राशन कार्ड ज़रूरी होता है, जिसे राज्य सरकार की तरफ़ से बनाया जाता है। यह आधार कार्ड से लिंक्ड होता है, जिसमें परिवार कोई सदस्य अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है। अब राशनकार्ड से देशभर में कहीं भी राशन लिया जा सकता है। हालांकि राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही कई जगह राशनकार्ड बिक्रेता से गुहार लगानी होती है। लेकिन अब घर बैठे राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है। इसके लिए बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
राज्य सरकार बनाती है राशन कार्ड
हर राज्य अलग-अलग राशनकार्ड जारी करता है। राशनकार्ड में नये सदस्या का नाम जोड़ने के लिए आपको National Food Security Portal (NFSA) की मदद से अपने राज्य का चुनाव कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर ‘सिटिजन कॉर्नर’ के ठीक नीचे लिखे ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक करना होगा और मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। अगर आपके पास लॉगइन आईडी है तो आप सीधा लॉग-इन कर सकते हैं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहाँ अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी भरें। फॉर्म के साथ आपको ज़रूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी। फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है। फॉर्म और दस्तावेज चेक होने के बाद अपडेटेड राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा।
राशन कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज
आइये जानते हैं कि राशनकार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आपके घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो
- पैन कार्ड
- बिजली बिल
- आपका आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की एक डिजिटल फोटोकॉपी
- आपके गैस कनेक्शन की जानकारी
यह भी पढ़ें-
1 thought on “घर बैठे जोड़ें राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम”